main slideअपराध
पेड से गिरे आम के फल उठा लेने पर किशोरी को मारापीटा !
किशनी – धनीराम पुत्र सूबेदार कठेरिया निवासी रामनगर ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटियां 12 वर्षीय कु0 पिन्की तथा 14 वर्षीय कु0 वविता खेत पर खडे आम के पेड से गिरे आम उठा लाई। इसी बात पर उनके गांव के विशाल पुत्र संजू जाटव ने गालियां देते हुये उनकी बेटियों को मारापीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।