अपराध
घर से सीमेन्ट की बोरियां उठाने से रोकने पर की मारपीट !
किशनी -पूजा तिवारी पत्नी राजेश तिवारी निवासी नगला तारा नुनारी ने तहरीर दी कि उनके घर पर निर्माण का कार्य चल रहा था। दो मई को अचानक उनके परिवार के ही कुछ नामजद उनके घर पर आये और सीमेन्ट की बोरियों को उठा कर लेजाने लगे।जब उन्होंने तथा उनके पति ने उनको रोका तो सभी ने एक राय होकर उन दोनों पर हमला बोल दिया जिससे वह दोनों लोग घायल हो गये। उक्त लोगों ने उनके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी है। पलिस जांच कर रही है।