बीसीसीआई के सामने पस्त हुआ पाकिस्तान(Pakistan)
नई दिल्ली. पाकिस्तान(Pakistan) की धरती पर एशिया कप 2023 के आयोजन की इच्छा पाले बैठे पीसीबी को करारा झटका लगा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान से बाहर कराने का निर्णय लिया है. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया कि कि पाकिस्तान के स्थान पर किस देश में इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होगा. माना जा रहा है कि श्रीलंका की धरती पर एशिया कप आयोजित किया जा सकता है. इसके अलावा यूएई भी रेस में है.
पाकिस्तान की तरफ से रखे गई हाईब्रिड मॉडल को अन्य देशों से अस्वीकार कर दिया. भारत पहले ही पाकिस्तान जाने से मना कर चुका है. ऐसे में आधा टूर्नामेंट पाकिस्तान में और भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर कराने के पीसीबी के प्रपोजल पर भारत सहित अन्य देशों ने भी ठुकरा दिया. जिसके बाद एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर अब नए देश की तलाश शुरू हो गई है.
बांग्लादेश और श्रीलंका एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर कराने के लिए बीसीसीआई के समर्थन में आ गए हैं. शाम होते-होते यह स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होगा. सितंबर के महीने में एशिया कप का आयोजन किया जाना है.
पीसीबी लगातार यह कहकर बीसीसीआई पर दबाव बना रहा था कि अगर भारत की टीम उनके देश का दौरा नहीं करेगी तो वो भी भारत में एशिया कप 2023 खेलने के लिए नहीं आएंगे. बीसीसीआई ने जब पीसीबी की गीदड़ भभकी का जवाब नहीं दिया तो पड़ोसी देश की तरफ से जय शाह के सामने नई पेशकश की गई. अगर आप चाहते हैं कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप 2023 को खेलने के लिए भारत आए तो यह लिखित में दें कि भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी. इसपर जय शाह और बीसीसीआई की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है.