47 करोड़ रुपये से 2025 तक सुर्दण होगी जिले की विद्युत व्यवस्था !

मैनपुरी – जनपद की विद्युत व्यवस्था को सुर्दण वनाने हेतु केन्द्र सरकार की रीवेम्पड योजना के तहत जनपद में विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु लगभग 347 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पास हुये हैं/ आगामी 2 वर्षो में विद्युत व्यवस्था को वेहतर बनाने हेतु विभिन्न कार्य पूर्ण किये जायेंगे जिससे कि जनपद में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का सपना साकार हो सकेगा।
रीवेम्पड़ योजना के तहत प्रस्तावित कार्य
1- तीन नये विद्युत उपकेन्द्रो का निर्माण।
2- 9 विद्युत उपकेन्द्रो की क्षमता वृद्घि की जायेगी।
3- 27 नये 11 केवी फीडरो का निर्माण किया जाएगा ।
4- 12 विद्युत उपकेन्द्रो पर 5 एमवीए के अतरिक्त पावर ट्रान्सफार्मर स्थापित किये जायेंगे।
5- विभिन्न उपकेन्द्रो पर 17 नई वीसीवी स्थापित की जायेगी ।
6- 400 किलोमीटर की जर्जर एलटी लाइन को एबी केबिल में बदला जाएगा ।
7- 200 किलोमीटर की जर्जर एलटी लाइन को आर्मड एक्सएलपी केबिल में बदला जाएगा।
8- जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे विभिन्न क्षमता के स्थापित 841 ट्रान्सफार्मरो की क्षमता वृद्घि की जायेगी।
9- जनपद में विभिन्न क्षमता के लगभग 1465 नये ट्रांसफार्मर भी स्थापित किये जायेगे ।
10- सुधार हेतु अन्य कार्य भी तकनीकी कार्य भी प्रस्तावित है।