अपराध
नाबालिग को भगा ले गया युवक,पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज !
किशनी – थाना क्षेत्र के एक गांव मे एक नाबालिग किशोरी को पडौसी गांव का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसमें नामजदो ने आरोपी की मदद की। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने पाच नामजद के खिलाफ अभियोज दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। किशोरी मां ने तहरीर देते हुए बताया कि पडौसी गांव भवानीगढ निवासी अतिन पुत्र जगमोहन मेंरी 14 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसमे भवानीगढ निवासी सत्यवीर, अंकित, बबलू व बीनू ने आरोपी युवक का सहयोग किया। पुलिस ने पांच नामजदों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।