अपराध
चोरी का आरोप लगाकर की मारपीट,मुकदमा दर्ज !
किशनी-थाना क्षेत्र के गांव किठाह में चौकी का झूठा आरोप लगाकर गांव के ही नामजद लोगो ने एक किशोरी के साथ मारपीट की बीच बचाव करने गई उसकी मां को भी नामजदों ने मां को पीटा जिससे दोनो लोागो को चोटे आई। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजदो के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। किठाह निवासी वर्षा पत्नी अशोक यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 28 अप्रैल को उनकी पुत्री मंजू उम्र 14 वर्ष को गांव के ही कल्लू,प्रियंका,गुड्डी देवी व अंजली ने एक सोने के पैंडल का झूठा चोरी करने का आरोप लगाते हुूए मारपीट की। बीच बचाव करने जब वह पहुंची तो नामजदो ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस ने अभियोज दर्ज कर जांच शुरू कर दी।