एंबुलेंस चालक ,ईएसटी विभाग को लगा रहे चूना !
मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – मैनपुरी जिले में संचालित 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के चालक और ईएमटी विभाग को चूना लगाने का कार्य कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर फर्जी तरह से फोटो अपलोड कर एंबुलेंस के फर्जी फेरे दिखा रहे हैं। एक जागरूक तीमारदार ने मामले की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई है,नौनेर निवासी अमित कुमार के 15 दिन के बच्चे की बुधवार की सुबह हालत बिगड़ी तो वह एंबुलेंस से सौ शैया अस्पताल ले गया। यहां से वापस बच्चे को घर जाना था। इसके लिए अमित ने 102 पर फिर से कॉल किया जिसके बाद उसे यूपी 32 ईजी 1318 एंबुलेंस मिली। जब वह बच्चे को इसी एंबुलेंस से घर ले जा रहा था तभी पास में खड़ी यूपी 32 ईजी 0467 के ईएमटी और चालक ने यहां आकर उसके बच्चे का फोटो कर लिया। दोनों ने ही एक ही फोटो 102 सेवा के पोर्टल पर अपलोड कर दिया। अमित को कुछ शक हुआ तो उसने मामले की शिकायत 102 एंबुलेंस सेवा के लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से की। अमित को लखनऊ से बताया गया कि उसकी शिकायत सही है दोनों ने एक ही फोटो डाला है।
फर्जी केस दिखा फरमाते हैं आराम
102 और 108 एंबुलेंस सेवा के चालक और ईएमटी फर्जी केस दिखाकर आराम फरमाते नजर आते हैं। इसका उदाहरण भी बुधवार को देखने को मिला। बुधवार को जिस समय अमित ने 102 सेवा के लिए कॉल किया उस समय एंबुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 0467 मौके पर ही खड़ी थी। जबकि उसे जागीर से यूपी 32 ईजी 1318 एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई।
एक तीमारदार द्वारा शिकायत की गई है जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
सचिन कुमार, व्यवस्थापक जिला एंबुलेंस सेवा