अपराध

सरकारी वकीलों के कार्यक्षेत्र बदले गए !

मैनपुरी -( रामजी लाल गोस्वामी) – मैनपुरी दीवानी में न्यायालय खाली होने से कई सरकारी वकीलों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। फेरबदल का आदेश अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा। डीजीसी वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा किए गए फेरबदल के बाद अब जिला जज सहित अपर जिला जज प्रथम के न्यायालय के एमपी/एमएलए के मुकदमों में डीजीसी वीरेंद्र कुमार मिश्रा तथा एडीजीसी विक्रम सिंह कश्यप पैरवी करेंगे। अपर जिला जज प्रथम के न्यायालय में विपिन कुमार चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र दुबे, अपर जिला जज तृतीय के न्यायालय में संजीव कुमार सिंह चौहान, अपर जिला जज पंचम के न्यायालय में अनूप यादव, शैलेंद्री राजपूत, अभिषेक गुप्ता पैरवी करेंगे।
स्पेशल जज एससी/एसटी एक्ट न्यायालय में एमपीसिंह चौहान, संजीव कुमार सिंह चौहान, स्पेशल जज डकैती न्यायालय में रोहित शुक्ला, राकेश गुप्ता, रामदर्शन पाल पैरवी करेंगे। स्पेशल जज ईसी एक्ट न्यायालय में पुष्पेंद्र सिंह चौहान, विश्वजीत सिंह राठौर, एफटीसी प्रथम न्यायालय में मुकुल रायजादा, मनोज कुमार वर्मा, एफटीसी द्वितीय न्यायालय में पुष्पेंद्र चौहान, अभिषेक गुप्ता, मादक पदार्थ के मुकदमों में रामदर्शन पाल पैरवी करेंगे।
डीजीसी नहीं करेंगे पैरवी –  जिला जज और अपर जिला जज प्रथम न्यायालय के कुछ मुकदमों में डीजीसी पैरवी नहीं करेंगे। जिन मुकदमों में डीजीसी के पुत्र पवनेंद्र मिश्रा का वकालतनामा लगा होगा। उन मुकदमों में एडीजीसी मुकुल रायजादा और पुष्पेंद्र दुबे सरकार की ओर से पैरवी करेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button