उत्तराखंड

ग्लेशियर ( glacier) टूटने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं

रूद्रप्रयाग. केदारनाथ धाम में हो रही भारी बर्फबारी के कारण कुबेर एवं भैरव ग्लेशियर के पास ग्लेशियर ( glacier)  टूटने से केदारनाथ यात्रा मार्ग आवाजाही हेतु बंद हो गया है. जिला प्रशासन ने यात्रा मार्ग को खोलने के लिए डीडीएमए को निर्देश दिए हैं. ग्लेशियर टूटने से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है तथा केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को पहले ही पुलिस व प्रशासन द्वारा यात्रियों को केदारघाटी के नीचले पड़ावों में रोक दिया गया था, साथ ही वहीं सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए है वहीं डीडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम यात्रियों की सुरक्षा हेतु यात्रा मार्ग के दोनों ओर तैनात किया गया है.

अवरुद्ध मार्ग को खोलने की कोशिश की जा रही है. एसडीआरएफ ने ग्लेशियर के बीच फंसे चार लोगों रेस्क्यू किया है. चारों नेपाली मूल के लोग दो ग्लेशियरों के बीच रास्ते में फंसे थे. कुबेर व भैरव गदेरे के पास ग्लेशियर टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. ग्लेशियर टूटने से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. पहले से ही यात्रा रोकने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया है. एसडीआरएफ और डीडीआरएफ अवरुद्ध मार्ग को खोलने का प्रयास कर रही है. केदारनाथ में ग्लेशियर से मार्ग अवरुद्ध होने के बाद कल सुबह से ग्लेशियर को मार्ग से हटाने का होगा काम शुरु होगा. इसके लिये 50 से 60 मजदूरों द्वारा रास्ता बनाया जाएगा.

प्रशासन ने कल यानी गुरुवार को सुबह 11 बजे तक मार्ग खोलने का दावा किया है. मार्ग खुलते ही कल फिर से केदारनाथ की यात्रा जारी हो जाएगी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button