Bihar:समस्तीपुर जिला में परिवहन कार्यालय का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। एक स्कूटी सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने के आरोप में एक हजार रुपये का चालान थमाया गया है। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि अक्टूबर 2020 में काटा गया चालान तीन साल बाद पीड़ित के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजा गया है। स्कूटी पर सीट बेल्ट न पहनने का तीन साल पहले का चालान का मैसेज मिलने के बाद से पीड़ित परिवहन विभाग के अधिकारी से फरियाद कर रहा है। जानकारी के अनुसारए मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव निवासी कृष्ण कुमार झा नाम के मोबाइल पर 27 अप्रैल 2023 को परिवहन विभाग की ओर से मैसेज भेजा गयाए जिसमें सीट बेल्ट न लगाने के कारण उन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।