main slideअपराधउत्तराखंड

घटनाओं का पर्दाफ़ाश करने के लिए मशहूर है थानाध्यक्ष सिडकुल

थाना अध्यक्ष सिडकुल का पद भार संभालने के उपरांत थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के लिए बहुत बड़ी मुश्किलें व चुनौतियाँ सामने पेश आई जिनसे डटकर मुकाबला करते हुए अपनी सूझबूझ से उन्होने ना सिर्फ घटनाओं का खुलासा किया वरन मुल्जिमों को गिरफ्तार करने में भी सफलता अर्जित की उनके व्दारा घटित टीम ने दिनांक 30-07-2020 को सीता बिहार कालौनी से चार अभियुक्त गौरव ,आकाश, गौतम, व आकाश उर्फ बब्लू को दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया टीम में थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला, उ0नि0 संदीप चौहान, राजेश व कांस्टेबल अनिल कण्डारी, प्रदीप कुमार, प्रेम सिंह, सतीश शामिल थे 18-09-2020 को वाजिद, फैसल को मोबाइल चोरी के जुर्म में मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया 23-09-2020 को मोन्टी पुत्र राजेंद्र जनपद बुलंदशहर को हत्या कर लाश छुपाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया व धारा 302,201,420 में चालान किया गया इतना ही नहीं अभी कामयाबियों का सिलसिला जारी रहा व सिडकुल हरिद्वार की कम्पनी वी ऐस ऐच ऐल स्काफोल्डिंग से तीस लाख का माल लेकर ट्रक सहित गायब हो जाने वाले को भी सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला की सूझबूझ से गिरफ्तार किया गया ट्रक चालक बबलू पुत्र मुस्ताक दादूपुर थाना रानीपुर व उसके साथी वसीम पुत्र नसीम निवासी पठानपुरा को ट्रक नम्बर ऐच आर 56 /8111 सहित गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की साथ ही सात टन ऐलूमिनियम व लकड़ी फ्रेम भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला व उनकी टीम की लोगों ने तहे दिल से सराहना की! वाकई पुलिस की सक्रियता से अपराध जगत में ऐक भूचाल आया व अपराधियों के हौंसले पस्त हो गए!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button