लव स्टोरी (love story )गली से शुरू हुई रेलवे ट्रैक पर खत्म

करनाल. हरियाणा के करनाल के उत्तम कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है. यहां पर एक युवक और युवती के प्रेम प्रसंग (love story ) के बाद रेलवे ट्रेक पर शव मिले हैं. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, मामले की जांच यूपी पुलिस कर रही है.
विवेक नाम का लड़का उत्तम कॉलोनी गली नंबर 5 में रहता था. उसकी उम्र करीब 19 साल है. वहीं, उसके पड़ोस में पिछले कुछ महीनों से एक लड़की रह रही थी, जो अपने ननिहाल में आई हुई थी. वो लड़की रहने वाली यमुनानगर की है. दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर फोन पर बातें होने लगी. बाद में लड़की जब अपने घर यमुनानगर चली गई तो लड़का करनाल से अंबाला आ गया. यहां से दोनों नई प्लानिंग बनाई और घर से भागने के लिए लड़की भी यमुनानगर से अंबाला आ गई. यहां से दोनों ऋषिकेश गए. ऋषिकेश से दोनों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें लड़की ने मंगलसूत्र डाला हुआ है और मांग भी भरी है.
दोनों वहां से मथुरा जाते हैं. वहीं, लड़के और लड़की के परिवार वाले लगातार अपने बच्चों को ढूंढ रहे थे. लड़के के परिवार वालों ने करनाल पुलिस में शिकायत भी दी थी कि उनका लड़का लापता है, जिसके बाद मथुरा पुलिस का फोन आता है कि आपके लड़का गंभीर हालत में मथुरा रेलवे ट्रैक के पास मिला है. उसकी हालत गंभीर है. आप मथुरा आ जाइए. जब तक परिवार वहां पहुंचता है तो लड़के की मौत हो चुकी होती है.
लड़के के परिवार वालों का आरोप है कि लड़के की हत्या की गई है. लड़के वालों का आरोप लड़की के परिजनों पर है. विवेक के परिजनों ने बताया कि मथुरा पुलिस का कहना है कि लड़की की भी मौत हो चुकी है, और दोनों का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला, और दोनों ने जान दी है. लड़का-लड़की दोनों पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन लड़की की शक्ल पहचान में नहीं आ रही. लड़के के परिवार में माता बहन का रो रो कर बुरा हाल है. सवाल कई हैं कि दोनों शादी की उम्र के लिए वैध नहीं थे, क्योंकि लड़के की उम्र 19 साल है.