अपराध
विवाहिता के साथ मारपीट की तो दी तहरीर !
किशनी – प्रीती पत्नी देवराज निवासी जटपुरा ने तहरीर दी कि रविवार को उनके पति देवराज तथा ससुर शिवबीर ने मारपीट की है जिससे उनको चोटें आईं हैै। आरोप है कि पीडिता का पति और और ससुर उसे जान से मारने की धमकी देता है।