punjabuncategrizedअपराध
बेटे की चाहत में इंजीनियर पिता ने दिया बेटी को जहर
Punjab:सेना में तैनात एक इंजीनियर ने बेटे की चाह में अपनी सात माह की बेटी को जहरीला पदार्थ दे दिया। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बच्ची की मां जगरूप कौर की शिकायत पर रमदास पुलिस ने माकोवाल गांव निवासी बच्ची के पिता कुलदीप सिंहए दादी राजविंदर कौरए दादा बलविंदर सिंह और चाचा गुरदीप सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।बताया कि शादी के बाद पति और उसके ससुराल वालों का उसके प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। आरोपी अक्सर उससे बेटे की मांग करते थे। करीब चार साल पहले उसने बेटी मनराज कौर को जन्म दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया।