आप की महिला नेता ने फेसबुक पोस्ट कर मचाई सनसनी !
मैनपुरी -( रामजी लाल गोस्वामी) – मैनपुरी आप पार्टी की जिला महासचिव के फेसबुक पोस्ट से सनसनी मच गई। पोस्ट में कहा गया कि उनका अपमान हुआ है। पोस्ट में आहत होकर खुदकुशी तक की बात कही गई। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने सीओ जानकारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड खानकाह के पास निवास कर रहीं महजबीं खानम आप पार्टी की जिला महासचिव हैं। सोमवार को उनके द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट की गई।
इसमें लिखा कि मौत ही इस दुनियां का अंतिम सच है और में चखने जा रही हूं। आज मेरे मान सम्मान को ठेस लगी है। यह पोस्ट तेजी के साथ वायरल हुई तो सनसनी फैल गई। महिला नेता द्वारा खुदकुशी की ओर इशारा करती हुए पोस्ट पढ़ कर हर कोई हैरान रह गया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी विनोद कुमार ने सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह से महिला नेता से पोस्ट व समस्या के बारे में जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। महासचिव ने बात करने किया इन्कार आप की जिला महासचिव महजबीं खानम से जब फेसबुक पर की गई पोस्ट के संबंध में जानकारी ली गई। तो वह काफी परेशान नजर आईं। उनका कहना था कि वह अभी इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती।