उत्तराखंड
बारिश के कारण रुकी हुई चार धाम यात्रा हुई फिर से शुरू

Uttarakhand:केदारनाथ धाम में रुक.रुककर हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए रोके गए यात्रियों को प्रशासन ने आज रवाना करना शुरू कर दिया। सुबह आठ बजे तक सोनप्रयाग से 5887 तीर्थयात्रियों को धाम के लिए रवाना किया गया। बता दें कि सोमवार को करीब नौ हजार यात्रियों को जगह.जगह रोक दिया गया था।