भाईजान ने राधे के शूटिंग सेट पर की वापसी,धांसू अंदाज में फोटो शेयर कर सलमान ने कही ये बात

दबंग सलमान खान इन दिनों बिग बॉस के सीजन 14 को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए है। वैसे सलमान खान ने लॉकडाउन का पूरा समय अपना पनवेल फार्महाउस में बिताया। लेकिन अब सिनेमाघर खुलने के ऐलान के बाद भाईजान ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म राधेरूयोर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग 2 अक्टूबर से वापस से शुरू कर दी है। सलमान खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म राधे के सेट से एक फोटो साझा की है। इस तस्वीर में सुपरस्टार अपनी पीठ दिखाते हुए नजर आ रहे हैं,उन्होंने बाइकर ब्लैक जैकेट और डेनिम की पैंट पहनी हुई है। वैसे तस्वीर को देखकर लग रहा है कि फिल्म में बाइकरेस के सीन काफी जबरदस्त सीन होंगे। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है साढ़े छरू महीने बाद राधे के शूट पर वापस लौटे हैं। अच्छा लग रहा है। वहीं बात अगर फिल्म की शूटिंग की करी जाए तो अभी अगले 15 दिनों तक राधे की शूटिंग एनडी स्टूडियो कर्जत में चलेगी,जिसके बाद इसे मुंबई स्टूडियो में पूरा किया जाना है। ऐसे में सलमान खान की एक पर्सनल मेडिकल टीम हमेशा उन्हीं के साथ सेट पर मौजूद रहती है। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान फिल्म राधे में सलमान की को-स्टार दिशा पाटनी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है। फिल्म राधेरूयोर मोस्ट वॉन्टेड में सलमान खान और दिशा पाटनी के अलावा जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।