मुंबई :भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की पैरोकार और कट्टर विचारों को मानने वाली काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ़ फिर एक केस दर्ज हुआ है. हिंदू राष्ट्रवादी काजल शिंगला पर हेट स्पीच के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई से सटे मीरारोड इलाके में भड़काऊ भाषण किया है.
यूक्रेन में एयर स्ट्राइक में 13 लोगों की मौत
इससे सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने का खतरा था. ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में 12 मार्च को सकल हिंदू समाज द्वारा हिंदू आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया था. इसी इलाके में एस के स्टोन ग्राउंड में हुए एक कार्यक्रम में काजल हिंदुस्तानी शामिल हुई थीं. वह भाषण बेहद आक्रामक और भड़काऊ माना गया और प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 153.A और 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने अपनी जांच में काजल हिंदुस्तानी के भाषण को हेट स्पीच के स्तर का पाया और उसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया.