अपराध
आदर्श आचार संहिता की जम कर उडाई जा रही धज्जियाँ !
मैनपुरी – मैनपुरी निकाय चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता की जम कर उडाई जा रही धज्जियाँ, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति शराब की पेटी व रुपए लेकर वोट समाजवादी पार्टी में देने की बात कहता हुआ सुनाई व नज़र आ रहा है जानकारी मिली है कि वीडियो में देखने वाला व्यक्ति शराब की पेटी व रुपए लेकर वोट समाजवादी पार्टी में देने की बात कहकर जनता को लगा रहा है वीडियो देखने वाला व्यक्ति सपा समर्थक, मैनपुरी-चेयरमैन पद हेतु सुमन वर्मा पत्नी कमल वर्मा के समर्थन में सपा कार्यकर्ता रमेश शाक्य पुत्र होरीलाल शाक्य निवासी बड़ी नगरिया शहर मैनपुरी का बताया गया है