अपराध
एक तमंचा दो कारतूस सहित बूंचा गिरफ्तार
क़ुरावली। – बीती रात थाना पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक को एक तमंचा 315 बोर तथा दो कारतूस सहित गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की। बीते बुधवार गुरुवार की रात्रि लगभग 1:30 बजे कोतवाली के इंस्पेक्टर विनोद कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक श्री कृष्ण पुलिसकर्मियों के साथ नगला ऊसर मार्ग पर गस्त कर रहे थे। रात्रि के लगभग 1:30 बजे नगला ऊसर मार्ग पर स्थित नहर पुल के निकट एक युवक संदिग्ध अवस्था में जाता दिखाई दिया पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने चारों ओर से गिरकर युवक को पकड़ लिया पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजू उर्फ बूंचा पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नगला ऊसर बताया। पुलिस ने युवक के पास से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद करते हुए कार्रवाई की।