डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में प्राचार्य डॉ0 पुष्पा कश्यप के मार्गदर्शन में शासन द्वारा निर्देशित विशेष रक्तदान शिविर महाविद्यालय में आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में डॉ शिखा अग्रवाल डॉक्टर सत्येंद्र कुमार श्री जैनेंद्र यादव श्री सौरभ चौहान श्रीमती निधि गुप्ता श्री कृष्ण पाल श्री विजय तिवारी के नेतृत्व में विशेष रक्तदान शिविर में कुल पंजीकृत 35 विद्यार्थियों में से 12 छात्रों ने रक्तदान कर सहभागिता की। डॉ शिखा अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को रक्तदान महादान के विषय में विस्तार से समझाते हुए स्वैच्छिक रक्तदान जन जागरूकता हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया। डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं को उत्साहित कर रक्तदान हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया। श्री सौरभ चौहान ने रक्तदान करने के विशेष संदर्भ में छात्र-छात्राओं को जागरूक कर उससे लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ0 पुष्पा कश्यप ने रक्तदान विशेष शिविर में आए हुए ब्लड बैंक के स्वास्थ्य विभाग के टीम के सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए छात्र छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण विशेष रक्त दान शिविर अभियान में युवा वर्ग की सहभागिता से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। प्रोफेसर डॉक्टर राम बाबू ने विशेष रक्तदान शिविर में युवाओं की सहभागिता पर बल प्रदान करते हुए प्रोत्साहित कर जागरूक करते हुए प्रेरित किया। विशेष रक्तदान शिविर कार्यक्रम का संचालन समारोह जयप्रकाश यादव ने किया।
रक्तदान विशेष शिविर में प्रतिभागिता करने वाले छात्र-छात्रा एवं एनएसएस के स्वयंसेवक अंकित कुमार वैभव गुप्ता अमित कुमार बंदना राठौर हर्षित वर्मा हरीश कुमार प्रियम मिश्रा देवेंद्र सिंह आलोक रंजन अग्रज एवं शिवनंदन सिंह यादव तथा छात्र खुशी राठौर योजना शिवानी चौहान कीर्ति हर्ष कुमार अशेष आनंद मुस्कान अमन कुमार आर्यन देव अभय प्रताप सिंह राठौर देवेंद्र सिंह सौम्या सागर मुस्कान अनु चौहान अनुज हरीश कुमार हर्षित भदौरिया तथा महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ राम बाबू डॉक्टर एस पी सिंह श्री जगजीवन राम समारोह जयप्रकाश यादव श्री प्रमोद कुमार श्री विजय आनंद गौतम डॉक्टर तनु जैन डॉक्टर गीता देवी श्री विजेंद्र कुमार श्री शिवनंदन सिंह यादव अरुण तथा महाविद्यालय के छात्र छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।