main slideअपराध
पत्नी के घर से गायब होने पर की पुलिस से शिकायत !
किशनी- महेन्द्र कमल पुत्र तेजराम निवासी नुनारी ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनकी शादी नेहा पुत्री पिन्टू कमल निवासी बसैत के साथ 25 जनवरी 2023 को हुई थी। वह दिल्ली में प्रायवेट नौकरी करताहै। आरोप है कि उनकी पत्नी मंगलवार की रात अचानक कहीं गायब होगई तथा जाते समय घर में रखे सारे जेवराज भी लेगई है।