अपराध
पति पत्नी की लडाई शान्त कराने आये युवक पर मोवाइल चुराने का आरोप।
किशनी – कस्बा निवासी संगीता पत्नी मोहब्बत सिंह उफर् सत्यपाल ने तहरीर दी कि उनके पति के साथ घरेलू बात पर उनकी वहस हो रही थी। तभी उनके पडोस का एक नामजद उनके घर पर आया और उनके बैड पर बैठ गया। आरोप है कि आरोपी कुछ देर तक उनके पति को समझाता रहा और कुछ ही देर के बाद बैड पर रखा उनका मोवाइल लेकर चला गया। जब उन्होंने कहासुनी की तो डण्डा लेकर मारने को तैयार होगया।