उत्तर प्रदेश

आम रास्ते को अवरुद्ध करने को लेकर एसडीएम से गुहार !

फतेहपुर (राजू गोस्वामी ) – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव में नई बस्ती में जाने के लिए हाईवे से आम रास्ता है। बस्ती के मकानों व प्लाटों के लिए इसी रास्ते से जाया जाता है। गांव के हरि शंकर सिंह ने एसडीएम बिंदकी अंजू वर्मा को आम रास्ते को अवरुद्ध करने का शिकायती पत्र दिया है। आम रास्ते में निर्माण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गोधरौली गांव के मनोज अवस्थी ने रास्ते में वाटर टैंक तथा उस पर आरसीसी ढाल दिया है। रास्ते में छज्जा डालने की नियत से शटरिंग व सरिया जाल बांध लिया है। 3 दिन पहले एक दर्जन लोगों ने थानाध्यक्ष को शिकायत पत्र दिया था। थानाध्यक्ष ने एसआई सौरभ शर्मा को मौके पर भेजकर जांच कराई थी। शिकायत सही पाए जाने पर निर्माण न करने की हिदायत दी थी। लेकिन निर्माण करने की नियत से मनोज अवस्थी ने काम नहीं रोका। एसडीएम ने हल्का लेखपाल तथा थाना अध्यक्ष को काम रोकने के लिए आदेशित किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button