अपराध
पुरानी रंजिश को लेकर की मारपीट !
मैनपुरी – किशनी दोपहर गांव परतापुर में दुकान से सामान की खरीदारी करते समय युवक के साथ नामजदों ने गालीगलौज कर मारपीट करदी। मारपीट के बाद पीडित को मुंह और दांतो सहित कई जगह चोटें आगई। पीडित दिनेश कुमार पुत्र सत्यासिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।