प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह मिलते ही मतदाताओं के पास पहुंचने लगे प्रत्याशी !
मैनपुरी/किशनी – निकाय चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों को शुक्रवार को प्रसाशन द्वारा चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए।किशनी के निर्वाचन अधिकारी आर एन वर्मा ने बताया कि चेयरमैन पद की सपा प्रत्याशी रामवती को साइकिल,बसपा प्रत्याशी श्याम कुमारी को हाथी और भाजपा प्रत्याशी रीता शाक्य को कमल के फूल के अलावा निर्दलीय पिंकी को रिक्सा,बंदना को शटल,मंजू देवी को अलाव और सरला को अनार चिन्ह दिया गया।
इसके अलावा कुसमरा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु कुसमरा अध्यक्ष पद गायत्री देवी कमल, शिवराम शाक्य हाथी,संजय कुमार गुप्ता सायकिल,आलोक कुमार आजाद समाज पार्टी कांसीराम एअर कंडीशनर,अरविंदकुमार निर्दलीय को शटल,आलोक अग्निहोत्री निर्दलीय गदा,दीपिका अग्निहोत्री निर्दलीय अलाव और आदमी, नवीन कुमार निर्दलीय पानी का नल,राधा गुप्ता निर्दलीय अनार चिन्ह दिया गया। सभासद के प्रत्याशियों में किशनी सभासद में 38 प्रत्याशी मैदान में है सभी को चिन्ह दिया गया तथा कुसमरा सभासद में 37 प्रत्याशी थे जिसमें नगला भूपति भाजपा के पक्ष में एक निर्विरोध होने के बाद 36 को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी अपने पोस्टर बनवाने को प्रिंटिंग प्रेस पहुंचे और मतदाताओं को भी चिन्ह बताकर आशीर्वाद लिया।चिन्ह आवंटन के दौरान तहसीलदार विशाल यादव,नायब तहसील दार रोहित यादव आदि मौजूद रहे।