दिल्ली

25 लाख रुपये की ठगी!(25 lakh!)

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट में महिला पर हुई गोलीबारी में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोपी से ब्याज पर पैसे लिए थे, जिसे वो समय पर लौटा नहीं रही थी. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि कोर्ट परिसर के भीतर जिस महिला को गोली मारी गई थी, वह अतीत में कई धोखाधड़ी के मामलों में शामिल थी. शूटर साकेत कोर्ट में वकील की ड्रेस में अंदर घुसा था.
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी के हवाले से बताया है कि महिला ने आरोपी से पैसा दोगुना करने के वादे पर लाखों (25 lakh!) रुपये लिए थे. लेकिन महिला तय समय पर पैसा नहीं लौटा रही थी और उसके खिलाफ आरोपी ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई शुक्रवार को होने वाली थी. पीड़ित महिला के खिलाफ धोखाधड़ी के कई अन्य मामले भी दर्ज हैं.

बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार सुबह गोली चलने से एक महिला सहित कम से कम दो लोग घायल हो गए. एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम ने साकेत कोर्ट परिसर में गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीटीआई के मुताबिक महिला पर गोली चलाने वाले निलंबित वकील ने महिला और एक वकील के खिलाफ कथित तौर पर उच्च ब्याज दर का प्रलोभन देकर 25 लाख रुपये की ठगी करने का मामला 2022 में दर्ज कराया था.

गौरतलब है कि पूर्व वकील कामेश्वर कुमार सिंह ने शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली की साकेत अदालत परिसर में महिला पर कथित तौर पर कई गोलियां चलायीं, जिसमें वह घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि सिंह ने 25 लाख रुपये के वित्तीय विवाद को लेकर महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था और मामले की सुनवाई शुक्रवार को होनी थी.
पिछले साल नवंबर में दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, सिंह ने आरोप लगाया कि एम राधा नाम की महिला ने साकेत जिला अदालत में वकील राजेंद्र झा के साथ मिलकर कर बड़े पैमाने पर जनता के साथ ठगी करने के लिए आपराधिक साजिश रची. सिंह ने प्राथमिकी में दावा किया कि उसने पिछले साल अलग-अलग मौकों पर राधा को कुल 25 लाख रुपये दिए थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button