जिला निवार्चन अधिकारी ने नगर निकाय में मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण कार्य मे सम्लित ट्रेनर्स को सम्बोधित किया !
मैनपुरी ( रामजी लाल गोस्वामी) – जिलाधिकारी, जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने नगर निकाय सामान्य निवार्चन-2023 की मतदान प्रक्रिया को सकुशल, शान्तिपूवर्क, निष्पक्ष एवं सुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये तैनात कामिर्कों को मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, विभिन्न प्रकार के कार्यो, कतर्व्यों, दायित्वों का प्रशिक्षण प्रदान करते हेतु तैनात मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुये कहा कि मास्टर ट्रेनर्स भली-भांति प्रत्येक प्रक्रिया से भिज्ञ हो लें और पूरी गंभीरता के साथ कामिर्कों को प्रशिक्षित करें। प्रत्येक मतदान कामिर्क को मतदान प्रक्रिया के बारे में बेहतर ढंग से प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है। उन्होने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कामिर्कों को निष्पक्ष रहकर कार्यो को अंजाम देने के लिए प्रत्येक दशा में जागरूक जाये,
मतदान के दिन सभी कामिर्क राज्य निवार्चन आयोग के निदेर्शों का अक्षरशः पालन करते हुये निष्पक्ष वातावरण में मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करायें। उन्होने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स को निधार्रित प्रक्रिया, निदेर्शों की पूर्ण जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है। इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर्स प्रत्येक बिन्दु की गहनता से जानकारी कर लें और पीठासीन, मतदान अधिकारियों को बारीकी से प्रशिक्षित करें कि मत पेटिकाओं को खोलने, बंद करने एवं सील करने का अभ्यास कर लें साथ ही निवार्चन प्रक्रिया की सामान्य जानकारी भी कर लें ताकि मतदान कामिर्कों को प्रशिक्षण देते समय किसी प्रकार का कोई संशय न रहे।
प्रत्येक कार्य की सफलता कार्य की जानकारी पर निभर्र है, निवार्चन में लगे सभी कामिर्कों, अधिकारियों को जितनी अधिक जानकारी होगी निवार्चन उतना ही आसान होगा:– जिलाधिकारी
श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक कार्य की सफलता कार्य की जानकारी पर निभर्र है, निवार्चन में लगे सभी कामिर्कों, अधिकारियों को जितनी अधिक जानकारी होगी निवार्चन उतना ही आसान होगा और बिना किसी विघ्न के सम्पन्न होगा। उन्होने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि वह पीठासीन, मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण से पूर्व स्वयं सभी कार्यो, दायित्वों की जानकारी करें यदि कहीं कोई संशय हो तो उप जिला निवार्चन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण से संवाद कर निदान करें। उन्होने कहा कि सभी मतदान कामिर्कों, विशेषतौर पर पीठासीन अधिकारी को निवार्चन सामग्री में मुख्य रूप से 02 गोदरेज टाइप मतपेटी, निवार्चक नामावली की अभिप्रमाणित 03 प्रतियां, सादा पेपर सील, ब्रास सील, एरोक्रास, माकर्ड, अमिट स्याही, बैलेट पेपर आदि प्राप्त सामग्री का भली-भांति मिलान करने के लिए प्रशिक्षित करें, प्राप्त सामग्री की सूची विधिवत् मिलान करने के उपरांत ही पार्टी रवानगी स्थल से मतदान केन्द्र के लिए रवाना हों।
आचार्य टी.ई.पी. सेन्टर धीरेन्द्र कुमार यादव ने मास्टर ट्रेनर्स को विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि मतदान के संचालन में पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्हें अपने अधीन मतदान स्थल पर की जाने वाली कायर्वाही को नियन्त्रित करने के लिए सम्पूर्ण विधिक शक्तियां प्राप्त होती हैं। मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराना पीठासीन अधिकारी का कतर्व्य, उत्तरदायित्व है।
इस उत्तरदायित्व को सफलता पूवर्क निभाने के लिए उन्हें निवार्चन विधि के समस्त प्राविधानों, प्रक्रिया की जानकारी होना बेहद जरूरी है और यह जानकारी कामिर्कों के प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैनात आप सबके ऊपर है। आप जितने बेहतर ढंग से मतदान कामिर्कों को प्रशिक्षित करेंगे, मतदान प्रक्रिया उतनी ही आसानी से सम्पन्न होगी। उन्होने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि आप सब मतपेटी को खोलन, बंद करने का बार-बार अभ्यास करें, मतदान कामिर्कों के प्रशिक्षिण के दौरान कामिर्कों को मतपेटिका को खोलने, बंद कराने का अभ्यास अपने सामने करायें ताकि मतदान के दिन मतपेटिका को सील करनें से लेकर खोलने, बंद करने में किसी भी कामिर्क को कठिनाई न हो।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, राजस्व अधिकारी नरेन्द्र कुमार यादव, मास्टर ट्रेनर्स आदि उपस्थित रहे।