राज्य
न्यायालय व कायार्लयों का समय प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक नियत किया !
जून-23 – मैनपुरी जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने बताया कि मा. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एवं मैनपुरी बार एसोसिएशन से प्राप्त अनुरोध पत्र के परिप्रेक्ष्य में जनपद न्यायालय माह मई, जून-23 में न्यायालय व कायार्लयों का समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक नियत किया गया है। अब जनपद न्यायालय में माह मई एवं जून में भी नियत समय 10 बजे से ही कार्य संपादित होंगे