main slideराष्ट्रीय

पंच प्राणों की प्रेरणा से निकलेगी जो ऊर्जा,उससे मिलेगी देश को ऊंचाई-PM MODI

New Delhi:सिविल सेवा दिवस के मौके पर नई दिल्ली में सिविल सेवकों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आप सभी को सिविल सेवा दिवस की बहुत.बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि पंचप्रण का संकल्प भारत को उस ऊंचाई पर ले जाएगा, जिसका वह हकदार है. बीते वर्ष 15 अगस्त को मैंने लाल किले से देश के सामने “पंच प्राणों”का आह्वान किया था. इसमें विकसित भारत के निर्माण का विराट लक्ष्य हो, गुलामी की हर सोच से मुक्ति हो, भारत की विरासत पर गर्व की भावना हो, देश की एकता और एकजुटता को निरंतर सशक्त करना हो और अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखना हो, इन पंच प्राणों की प्रेरणा से जो ऊर्जा निकलेगी, वो हमारे देश को वो ऊंचाई देगी, इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले SSC द्वारा की जा रही नियुक्तियों के लिए अब लिखित परीक्षा 15 भाषाओं में होंगी. जिसमें 13 क्षेत्रीय के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी है. उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में अगर भारत के विकास को नई गति मिली है तो ये भी आपकी भागीदारी के बिना संभव नहीं था. अमृतकाल में उन युवा अधिकारियों की भूमिका सबसे बड़ी है जो अगले 15.25 साल इस सेवा में रहने वाले हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button