अंतराष्ट्रीय

सऊदी अरब (Saudi Arabia)में नजर आया चांद,

नई दिल्ली. दिल्ली सहित देशभर में ईद की तैयारियां जोरों पर है, लेकिन मुख्य तौर पर यह सवाल अहम है कि आखिर ईद किस दिन होगी? आमतौर पर सऊदी अरब (Saudi Arabia) में 1 दिन पहले रमजान शुरू होता है और ईद भी 1 दिन पहले मनाई जाती है. अगर इस आधार पर देखा जाए तो शनिवार के दिन ईद मनाई जाने की देशभर में संभावना है क्योंकि सऊदी अरब में ईद का चांद दीदार हो गया है और वहां पर जुम्मे के दिन ईद मनाई जाएगी. वहीं, दूसरी ओर भारत में भी ईद शनिवार या फिर रविवार को मनाई जाएगी. इस बार बड़ी संभावना है 21 तारीख यानी जुम्मे के दिन ईद का चांद नजर आएगा और शनिवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी.

ईद के दिन क्या करें, कैसे मनाएं ईद ?
रमजान के रोजे रखने के बाद अल्लाह की ओर से ईद की खुशियां इनाम के तौर पर दी गई है. यही कारण है ईद के दिन रोजा रखना हराम है. ईद के दिन खुशी मनाने और खुशियां बांटने का हुक्म दिया गया है. यही कारण है कि ईद की नमाज से पहले हर मुसलमान को आदेश दिया गया है कि वह गरीबों में सदक़ा तुल फितर बांटते ताके सभी लोग ईद की खुशी में शामिल हो सके. ईद की खुशियां सभी के साथ बांटने का आदेश दिया गया है. तमाम दोस्तों, रिश्तेदार, मोहल्ले वालों और देशवासियों को घर बुला सकते हैं. उनके घर पर जा सकते हैं. एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने के लिए कहा गया है.

ईद की नमाज कैसे और कहां अदा करें
ईद की नमाज ईदगाह में यानी के अपने मोहल्ले और शहर से बाहर जाकर अदा करने का आदेश है. ऐसा करना हजरत मोहम्मद का तरीका और सुन्नत है, अगर यह संभव ना हो तो शहर या गांव की जामा मस्जिद में या फिर मोहल्ले की जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा करनी चाहिए. एक रास्ते से ईद की नमाज अदा करने के लिए जाएं और दूसरे रास्ते से वापस आए.

मजीदिया मस्जिद मोती लाल नेहरू मार्ग के इमाम मोहम्मद अरशद नदवी ने बताया कि अल्लाह के रसूल की हदीस है. 21 अप्रैल को चांद देखने का प्रयास करें. मगरिब की नमाज के बाद छत पर जाएं या किसी ऊंची जगह पर जाकर पश्चिम के जाने जहां पर चांद नजर आता है, सूरज डूबता है वहां पर चांद को देखें. चांद के देखे जाने का फैसला रोयत हिलाल कमेटी करती है. अगर किसी को चांद नजर आता है तो उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह कमेटी को बताएं उससे भी ज्यादा जरूरी चीज है अपने क्षेत्र के जिम्मेदारों को बताएं. चांद देखे जाने के लिए जरूरी है कि दो पुरुष या फिर एक पुरुष और दो महिलाएं चांद देखे जाने के बारे में गवाही दे. जो गवाही दे उसके लिए जरूरी है कि वह जिम्मेदार आदमी हो ईमानदार हो. चांद देखे जाने के बाद दुआ पढ़ी जाती है. अल्लाह इस चांद को अमन और शांति का जरिया बना दे, चांद देखे जाने के बाद रोजा नहीं रखा जा सकता. ईद के दिन रोजा रखना हराम है.

भारत में कल जुम्मे के दिन चांद देखने का करें प्रयास
रमजान या फिर ईद को लेकर फैसला चांद की तारीख से होता है. चांद देखे जाने का प्रयास करने का आदेश हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ओर से दिया गया है. भारत में कल जुम्मे के दिन (21अप्रैल) काे चांद देखने का प्रयास करने के लिए रूयत हिलाल कमेटी की ओर से अपील भी जारी की गई है.

दिल्ली में कई रूयत हिलाल कमेटी चांद को लेकर लेती है फैसला
दिल्ली में प्रमुख तौर पर तीन रूयत हिलाल कमेटीयां है जामा मस्जिद रुयत हिलाल कमेटी जिसके अध्यक्ष शाही इमाम अहमद बुखारी हैं. पूरे देश में संपर्क कर चांद का फैसला करते हैं. इसी तरीके से जमीयत उलेमा ए हिंद की भी इमारत शरिया हिंद की रोयत हिलाल कमेटी है यह कमेटी भी अपने संपर्क कर चांद को लेकर फैसला करती है. तीसरी प्रमुख कमेटी शाही इमाम मस्जिद फतेहपुरी मुफ्ती मुकर्रम की अध्यक्षता में चांद को लेकर फैसला लेती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button