कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर कस्बा में चलाया साफ सफाई अभियान !
विछवा – कस्बा बिछवा मैं धन धन सतगुरु तेरा आसरा के अनुयायियों द्वारा बहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के बाद सभी कूड़ा कचरा को कस्बे से बाहर सुरक्षित स्थान पर भी डलवाने का कार्य किया गया इस कार्य को देखकर कस्बा वासियों ने काफी सराहना की है।
- पोलीथीन कूढा कचरा आदि को भर कर फिकवाया शहर से दूर।
- 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने कड़ी धूप में की मेहनत।
बुधवार को धन धन सतगुरु तेरा आसरा के अनुयायियों द्वारा कस्बा बिछवा में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस चौकी से की गई चौकी में काफी गंदगी थी। सभी को बाहर निकाल कर फेंका गया ।साथ ही चौकी के बाहर एक मुख्य नाला जिसमें महीनों से कचरा भरा हुआ था उसे भी साफ किया गया साथ ही पूरे चौराहे पर पुरुष व महिलाओं ने एक साथ कूड़ा कचरा एकत्र किया ।साथ ही सड़कों पर जो मिट्टी के ढेर लगे थे उन्हें भी ट्राली में भरकर में भरकर उन्हें काफी दूर छोड़ा गया। कार्यक्रम में बोलते हुए रामकिशन इंसा ने कहा के सफाई हमारे लिए महत्वपूर्ण है साथी सफाई से कस्बा स्वच्छ दिखेगा समय-समय पर या अभियान चलता रहेगा। कार्यक्रम में रामकिशन के साथ रामनाथ साहब सिंह जागेश्वर सिंह राजेंद्र सिंह सीता राम बाबू राम राम गोपाल देवेंद्र सिंह सुमन किरण सरोज गीता