निकाय चुनाव में होनी थी असलहों की सप्लाई, पुलिस ने किया भांड़ाफोड़ – दो गिरफ्तार
मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – थाना करहल पुलिस ने किरथुआ पुल के पासअवैध असलहा बना रहे दो कारीगर गिरफ्तार किए। उनके कब्जे से पांच बने, छह अधबने तमंचा, कारतूस, उपकरण आदि बरामद हुए। कार्रवाई के संबंध में एसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस लाइन में एसपी कमलेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले भर में सर्तकता बरती जा रही है। सुबह पुलिस सैफई बाईपास तिराहा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह को सूचना मिली कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे किरथुआ पुल के पास खंडहर में कुछ लोग निकाय चुनाव में बिक्री के लिए तमंचा बना रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी।
खंडहर में बन रहे ते तमंचे
खंडहर में दबिश के दौरान वहां तमंचा बना रहे दो लोग भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर अपने नाम आकाश सिंह निवासी गिहार कॉलोनी और साजन निवासी गिहार कॉलोनी बताया। मौके से पुलिस को पांच बने तमंचा, पांच अधबने तमंचा, एक पोनियां, कारतूस आदि उपकरण बरामद हुए। पूछताछ करने पर बताया कि वह लोग निकाय चुनाव में खपाने के लिए तमंचा बना रहे थे। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए कारीगरों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।