अपराध
मुकदमों से निजात पाने के लिए युवतिओं पर करता था ब्लेड से वार
बरेली:बरेली शहर में युवतियों को ब्लेड मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी की प्रेसवार्ता में उसने स्वीकार किया कि दूसरी पत्नी ने उसका काफी रुपया खर्च कराने के बाद उल्टा उस पर केस कर दिया था। वह परेशान था तो मौलाना ने राय दी कि युवतियों को घायल करने से उसे विवादों से निजात मिल जाएगी। कोतवाली के बांस मंडी निवासी 45 वर्षीय सज्जाद को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। आरोपी ने भी कबूल किया कि वह हर बृहस्पतिवार को मजार पर जाकर मौलाना से मिलता था। वह तंत्र साधना करने के बाद उसे ताबीज देता था और अगले दिन उसे आठ से नौ बजे के बीच घटना करने को कहता था। उसने तीन घटनाएं रात में और एक दिन में इसी अवधि में की। अब पुलिस मजार के मौलाना की तलाश कर रही है।