अब उद्धव गुट और पवार (Pawar)आमने सामने

मुंबई. महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में अंदरूनी कलह खत्म होती नजर नहीं आ रही है. पहले यह अजीत पवार को लेकर एनसीपी में अपने ही नेताओं के बीच मतभेद था. अब महा विकास अघाड़ी में उद्धव गुट और अजीत पवार (Pawar) गुट आमने सामने आ चुका है. अजीत पवार ने उद्धव गुट के संसद संजय राउत पर हमला करते हुआ कहा है की वो अपनी पार्टी के बातें बोला और लिखा करें, दूसरी पार्टी के बारे में टिप्पणी ना करें. इस बयान के बाद एक बार फिर उद्धव गुट और एनसीपी आमने सामने आ गए हैं. दोनों तरफ से जुबानी जंग जारी है.
महा विकास अघाड़ी जब से बनी है, तब से कुछ न कुछ अंदरूनी कलह चल ही रही है. अब ताजा कलह उद्धव गुट के संसद संजय राउत और एनसीपी के बड़े नेता अजीत पवार के बीच चल रही है. एनसीपी नेता अजीत पवार ने कह दिया है की वो एनसीपी को छोड़कर किसी भी दूसरी पार्टी में नहीं जा रहे हैं. हालांकि अजीत पवार ने साफ तौर पर संजय राउत पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग अपने मुखपत्र में अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी के बारे में न लिखें.
अजीत पवार के वार पर राउत का पलटवार
एनसीपी नेता अजीत पवार के बयान के बाद उद्धव गुट के संसद संजय राउत भी अजीत पवार पर बोलने से पीछे नहीं हटे. अजीत पवार के सवाल पर उद्धव गुट के संजय राउत ने तंज करते हुए कहा की सच्चाई बोलने पर अजीत पवार को कुछ चुभा. राउत ने कहा, मैंने सामना में सच्चाई लिखी तो अजित पवार को चुभ क्यों रहा है. मैं लिखता रहूंगा, मैं किसी के बाप से नहीं डरता. मेरे सामना में लिखने के चलते ही एनसीपी में बीजेपी का ऑपेरशन लोटस फेल हुआ.
उद्धव गुट के संसद संजय राउत दावा कर रहे हैं कि उनके बोलने और लिखने से बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया. पर जिस तरीके ने संजय राउत और अजीत पवार में जुबानी जंग जारी है, उससे साफ हो रहा है की महा विकास अघाड़ी में तीनों पार्टियों के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है.