ब्रेकिंग न्यूज़
कामाख्या मंदिर के कॉरिडोर की रूप रेखा तैयार,जल्दी शुरू होगा कार्य
उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और मध्य प्रदेश के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर असम सरकार ने गुवाहाटी में माँ कामाख्या कॉरिडोर की रूप रेखा तैयार कर ली है. यानी जल्द ही राज्य सरकार मां कामाख्या कॉरिडोर पर कार्य शुरू कर देगी. नरेंद्र मोदी ने बुधवार;19 अप्रैल 2023 को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा साझा की गई विडियो को साझा किया. कामाख्या मंदिर सभी 108 पीठों में से एक प्राचीन मंदिरों में से एक है. असम में नीलाचल पहाड़ी की चोटी पर स्थित कामाख्या मंदिर की उपत्ति 8वीं शताब्दी में हुई थी. कामाख्या मंदिर एक वार्षिक आयोजन करता है, जिसे अंबुबासी पूजा के नाम से जाना जाता है.