भीषण गर्मी के चलते सीबीएसई स्कूल के प्रबंधकों ने शिक्षण कार्य के समय मे नहीं किया परिवर्तन
जौनपुर में भीषण गर्मी के चलते सीबीएसई स्कूल के प्रबंधकों ने शिक्षण कार्य के समय मे नहीं किया परिवर्तन, सीबीएसई स्कूल के प्रबंधकों प्रधानाचार्य से छात्र हित में एक बड़ा सवाल . पूछता है जौनपुर ? …………. जौनपुर.. ..जहां एक तरफ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेष्ट होते हुए अपने आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया था की बेसिक शिक्षा विभाग के अधिनस्थ सभी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण कार्य प्रातः 7:30 से 12:30 तक कराया जाए, वही जिला मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय तक संचालित हो रहे सीबीएसई विद्यालय के प्रबंधकों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गैर जिम्मेदार रवैया अख्तियार करते हुए इस भीषण गर्मी में शिक्षण कार्य प्रातः 7:30 से 2.30 बजे तक संचालित किए जाने की खबर आ रही है?
इसके चलते भोले भाले मासूम बच्चे बुरी तरह से गर्मी तड़पते देखे जा रहे हैं ऐसे में कभी भी उनके स्वास्थ्य के प्रति घटनाक्रम हो सकता है । ऐसे में तमाम अभिभावकों ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से आग्रह किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए सीबीएसई स्कूल के विद्यालयों के शैक्षणिक समय में परिवर्तिन कर प्रातः 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक जनहित मे आदेश निर्गत किया जाय।
इस पूरे मामले को लेकर जब बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल से बात की गई की बेसिक शिक्षा विभाग के अधीनस्थ प्राथमिक विद्यालयो में तो शिक्षण कार्य में तो परिवर्तन कर दिया गया लेकिन जिला मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय तक के सी0 वी0 एस0सी0 विद्यालय के प्रबंधको प्रधानाचार्यो द्वारा इस भीषण गर्मी मे विद्यालय के शैक्षणिक समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है,
उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि हमारे खंड शिक्षा अधिकारी से बात करिए वही बताएंगे जो जांच व कार्रवाई का विषय है?
ऐसे में भीषण गर्मी में ज्यादातर विद्यालयों के खटारा बसों में मासूम बच्चे भीषण गर्मी/तपिश से तडपडाते/पसीने से तरबतर देखे जाने की खबर आ रही है ।ऐसे मे कभी भी, किसी भी बच्चों के साथ उसके स्वास्थ्य के प्रति कोई बड़ी अप्रिय वारदात होती है,तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा।
हैरत की बात तो यह की इस भीषण गर्मी में सीबीएसई स्कूल के भोले भाले मासूम बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सीबीएसई विद्यालय के कतिपय प्रबंधक प्रधानाचार्य पूरी तरह से अनभिज्ञ और बेलगाम हैं । जनपद के प्रभु तुझे मैंने जनहित में जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि प्राथमिक विद्यालयों की तरह सीबीएसई स्कूल के विद्यालयों में भी शैक्षणिक कार्य. मे परिवर्तन कर विद्यालय हर हाल में 12:30 बजे तक शैक्षणिक कार्य बंद कर दे ।
जौनपुर के सीबीएससी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे मासूम बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जनपद के प्रबुद्ध जनों ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सीबीएससी स्कूल के विद्यालयों से शैक्षणिक समय मे परिवर्तित करने का जिम्मेदारों को आदेश.निर्गत करने का निर्णय लेना चाहे ताकि शासन सत्ता के प्रति जनता में अच्छा संदेश जाए।