नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में -मंगलवार को होगी नामांकन पत्रों की जांच !
फतेहपु – (प्रमोद कश्यप) – दिन लोगों में उत्साह का माहौल रहा कई दलीय तथा निर्दलीय लोगों ने नामांकन किया। नगर पालिका परिषद बिंदकी में 10 प्रत्याशी मैदान में है जबकि नगर पंचायत जहानाबाद चेयरमैन के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में हालांकि अभी नामांकन पत्रों की जांच तथा वापसी का समय बाकी है इसके बाद स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी सोमवार को निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन कई दलों के प्रत्याशियों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया 11 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक नगर पालिका परिषद बिंदकी चेयरमैन पद के लिए तस्वीर जो आई है उसमें बहुजन समाज पार्टी से नीलम सोनी भारतीय राष्ट्रवादी कांग्रेस से फूल बानो व रौनक जहां भाजपा से राधा देवी आम आदमी पार्टी से श्याम मनी देवी समाजवादी पार्टी से सावित्री देवी के अलावा प्रीति गुप्ता, शकुंतला देवी व सुनीता गुप्ता निर्दलीय प्रत्याशी हैं कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं
वहीं दूसरी ओर जहानाबाद नगर पंचायत के लिए अब तक जो स्थिति है उसमें से भारतीय जनता पार्टी से चेयरमैन पद के लिए अखिलेश समाजवादी पार्टी से आबिद हसन बहुजन समाज पार्टी से अनवारूल हक तथा आजाद समाज पार्टी काशीराम से राजेश के अलावा 11 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि बिंदकी से सभासद के लिए 146 व जहानाबाद से 109 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया हालांकि बताते चलें कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी बुधवार को नामांकन पत्र वापसी का दिन है जिसमें कई निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा या अन्य प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है इसके बाद ही बुधवार की देर शाम को स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे 4 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी