उत्तर प्रदेश

एमडी ने रवि कुमार अग्रवाल को मैनपुरी का नोडल अधिकारी किया नियुक्त !

मैनपुरी (अजय पांडेय ) –  वकायेदारो से राजस्व वसूली में तेजी लाने एवं विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु प्रबंधन ने कड़ा रुख अपना लिया इसी कृम में डीवीवीएनएल के एमडी अमित किशोर जी ने एसई रवि अग्रवाल को मैनपुरी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है नोडल अधिकारी सप्ताह में एक दिन जनपद का भ्रमण कर तकनीकी एवं वाणिज्य श्रेणी के 18 विन्दुओ पर समीक्षा करेगे और उक्त रिपोर्ट प्रबंधन को अवगत करायेगे।
*18 समीक्षा बिन्दु
1- राजस्व वसूली में वृध्दि एवं नेवर पेड उपभोक्ताओ से भुगतान प्राप्त करने हेतु प्रतिदिन उपकेन्द्रो से सुवह 7-8 बजे टीम रवानगी सुनिश्चित करना।
2- झटपट एवं निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित संयोजनो की स्थिति।
3- एम.ओ.यू लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व / एमयू बिलिंग / नेवर पेड़ उपभोक्ताओ की स्थिति।
4- एम.ओ.यू लक्ष्य के सापेक्ष हाई लाइन लाँस फीडरो पर कृत कार्यवाही की स्थिति।
5- बिलिंग / केवाईसी की स्थिति ।
6- तीन माह से अधिक आई0डी0एफ संयोजनो पर कृत कार्यवाही की स्थिति।
7- धारा-5 के निर्गमन की स्थिति।
8- रेड की कार्यवाही के संबंध में।
9- शेडयूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति की स्थिति।
10- हेल्पलाइन 1912 पर उपभोक्ताओ की शिकायतो के निस्तारण की स्थिति।
11- पीटीडब्लू संयोजनो पर सामग्री निर्गमन की स्थिति।
12- पावर / वितरण परिवर्तक की क्षतिग्रस्त्ता की स्थिति ।
13- उपकेन्द्र / ट्रांसफार्मर / लाइनो पर मेन्टीनेंस की स्थिति ।
14- रीवेम्पड योजना में किये जा रहे कार्यो की स्थिति।
15- ए0डी0वी योजना में किये जा रहे कार्यो की स्थिति।
16- ईआरपी से सम्बन्धित कार्यो की स्थिति।
17- बिजनेस प्लान व नगर विकास कार्यो की प्रगति।
18- वितरण परिवर्तको के क्षमताव्रद्धि की स्थिति।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button