उत्तर प्रदेश

यूपी पुल‍िस (UP police )ने माफ‍ियाओं की एक ल‍िस्‍ट तैयार

प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने व‍िधानसभा में कहा था क‍ि माफ‍ियाओं को म‍िट्ठी में म‍िला देंगे. इसके बाद उमेश पाल हत्‍याकांड में शाम‍िल अतीक अहमद के बेटे असद को एक एनकाउंटर में ढेर कर द‍िया गया. इसके बाद एक हमले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की भी मौत हो गई. अब यूपी पुल‍िस (UP police ) माफ‍ियाओं पर सख्‍ती की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है क‍ि यूपी पुल‍िस ने माफ‍ियाओं की एक ल‍िस्‍ट तैयार की है. इस ल‍िस्‍ट पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ की मुहर लगना अभी बाकी है. स्‍पेशल सेल के डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया है क‍ि शासन द्वारा और पुल‍िस मुख्‍यालय स्‍तर पर माफ‍िया की सूची तैयार की गई है. इसमें शराब माफ‍िया, खनन माफ‍िया, श‍िक्षा माफ‍िया, वन माफ‍िया आद‍ि को शाम‍िल क‍िया गया है. इन गैंग को खत्‍म करके इनसे 500 करोड़ की संपत्‍त‍ि जब्‍त करने का लक्ष्‍य रखा गया है. इस ल‍िस्‍ट में क‍िन-क‍िन माफ‍ियाओं का नाम है देखें पूरी ल‍िस्‍ट:-

लखनऊ जोन
1- खान मुबारक2- अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही3- संजय सिंह सिंघल4-अतुल वर्मा5- मु.सहीम उर्फ कासिम
प्रयागराज जोन
6- डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह7- सुधाकर सिंह8-गुड्डू सिंह9- अनूप सिंह

वाराणसी जोन
10-मुख्तार अंसारी11- त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह12-विजय मिश्रा13- ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह14-अखंड प्रताप सिंह15- रमेश सिंह उर्फ काका

मेरठ जोन
16-उधम सिंह17-योगेश भदोड़ा18- बदन सिंह उर्फ बद्दो19-हाजी याकूब कुरैशी20-शारिक21-सुनील राठी22-धर्मेंद्र23-यशपाल तोमर24-अमर पाल उर्फ कालू25-अनुज बारखा26-विक्रांत उर्फ विक्की27- हाजी इकबाल उर्फ बाला28- विनोद शर्मा29- सुनील उर्फ मूंछ30- संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा31- विनय त्यागी उर्फ टिंकू

आगरा जोन
32-अनिल चौधरी 33- ऋषि कुमार शर्मा

बरेली जोन
34- एजाज

कानपुर जोन
35- अनुपम दुबे

कानपुर कमिश्नरेट
36-सऊद अख्तर

कमिश्नरेट लखनऊ
37- लल्लू यादव
38- बच्चू यादव 39- जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह

प्रयागराज कमिश्नरेट
40- बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी41- दिलीप मिश्रा42-जावेद उर्फ पप्पू43- राजेश यादव44- गणेश यादव45- कमरुल हसन46- जाविर हुसैन47- मुजफ्फर

वाराणसी कमिश्नरेट
48- अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर49- बृजेश कुमार सिंह50-सुभाष सिंह ठाकुर

गोरखपुर जोन
51- राजन तिवारी52- संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी53- राकेश यादव54- सुधीर कुमार सिंह55-विनोद कुमार उपाध्याय56- राजन तिवारी57- रिजवान जहीर58- देवेन्द्र सिंह

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट
59- सुंदर भाटी60- सिंहराज भाटी61- अमित कसाना62- अनिल भाटी,63-रणदीप भाटी,64-मनोज उर्फ आसे,65-अनिल दुजाना।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button