मृतकों के नाम पर हड़प रहे शौचालय की धनराशि
सीतापुर। स्वर्ग सिधारे व्यक्तियों के नाम शौचालय निर्माण दिखाकर धनराशि निकालने का आरोप एक ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लगाया है। साथ ही बनवाए गए शौचालय अधूरे पड़े हैं। उनकी गुणवत्ता खराब होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस संबंध क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की गई है। जिससे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो सके। मामला बिसवां विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत अशरफपुर का है। यहां के निवासी चंद्रशेखर, नत्था राम, शिवनाथ, सियाराम, सत्य प्रकाश, चंद्रिका प्रसाद, संतोष, संजय, रामसेवक, रामनरेश, सरोज, ओमप्रकाश आदि ने मृतक लाभार्थियों के नाम से शौचालय की धनराशि निकालने का आरोप लगाया है। रामकली पत्नी राम चरण की मृत्यु छह वर्ष पहले हो चुकी है। लेकिन वर्ष 2018-19 में इनके नाम पर शौचालय निर्माण दिखाया गया है। वहीं गांव के निवासी बाबू पुत्र पुत्तू जिनकी की मृत्यु चार वर्ष पूर्व हो चुकी है। इनके नाम पर शौचालय निर्माण दिखाकर 12000 रुपये निकाले गए। गांव के ही निवासी बेमा ने बताया कि उनके पिता श्यामलाल पुत्र रामदीन की मौत छह वर्ष पूर्व हो गई थी। इनके नाम पर शौचालय निर्माण दिखा कर सरकारी धन हड़प लिया गया है। वहीं कई लाभार्थियों की आईडी में हेराफेरी करके दो-दो बार शौचालय निर्माण की धनराशि निकाली गई।
ग्रामीण राजा राम, मुकेश, आनंद कुमार, श्रीकिशन, विनोद कुमार, सरवन कुमार, दीपू, राजकिशोर, अयोध्या, सुनील कुमार, पूर्व प्रधान अवधेश कुमार आदि का कहना है कि ग्राम पंचायत में बनाए गए अधिकांश शौचालयों का निर्माण मानक के अनुसार नहीं कराया गया है। कहीं शौचालय पर छत नहीं डाली गई है तो किसी शौचालय में सोकपिट नहीं बनाया गया है। शौचालय निर्माण में अत्यंत घटिया सामग्री प्रयुक्त किए जाने से कई शौचालय अभी से टूटने लगे हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत अशरफपुर में शौचालय निर्माण में की गई धांधली व सरकारी धन की हेराफेरी की जांच कराए जाने की मांग की है। बिसवां विधायक महेंद्र यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत अशरफपुर में प्रधान व कर्मियों के द्वारा सरकारी धन का बंदरबांट किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। गांव में बीते तीन वर्षों में कराए गए सभी विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।