मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर यूपी सरकार किसानों से खरीदेगी गेहूं, छोटे किसानों को होगा फायदा
उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गेहूं खरीद नीति 2023. 24 को मंजूरी दे दी है. इस बार सरकार ने गेहूं खरीद के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) 2,125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है केंद्र सरकार ने भी रबी सीजन 2023. 24 के लिए 2,125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से एमएसपी का एलान किया था. यही वजह है कि योगी कैबिनेट ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी.
Orion Wargame में शामिल होने के लिए भारत का दल पहुंचा फ्रांस,पहली बार राफेल विमान लेंगे भाग
वहीं, कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद गेहूं खरीद के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. इस नए गेहूं खरीद नीति के तहत छोटो किसानों को ज्यादा फायदा होगा. 60 क्विंटल या उससे कम गेहूं बेचने वाले किसानों को उपार्जन में ज्यादा महत्व दिया जाएगा. संभागीय आयुक्तों को अपने. अपने संभागों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान काफी प्रभावित हुए हैं. पिछले महीने रूक-रूक कर बारिश होने की वजह से 35,480 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई. इससे एक लाख से अधिक किसानों को नुकसान हुआ है.