अंतराष्ट्रीयटेक-गैजेटब्रेकिंग न्यूज़

Orion Wargame में शामिल होने के लिए भारत का दल पहुंचा फ्रांस,पहली बार राफेल विमान लेंगे भाग

भारत:भारत की वायुसेना एक बार फिर दुनिया को दिखाएगी की उसमें कितना दम है, आज से फ्रांस में शुरू हो रहे Orion Wargame के लिए भारत का एक बड़ा दल फ्रांस पहुंच चुका है. खास बात ये है कि इस वॉर गेम में हिस्सा लेने के लिए भारत ने पहली बार राफेल देश से बाहर भेजे हैं जो वायुसेना के इस दल को लीड कर रहे हैं.

एलन मस्क ने सपना होने जा रहा साकार,सबसे बड़े रॉकेट स्टारशिप को किया जा रहा है लॉन्च

इससे पहले अब तक भारत जिन विदेशी एक्सरसाइज में भाग लेने जाता रहा है, ओरियन वॉरगेम की मेजबानी इस बार फ्रांस कर रहा है. यह 17 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित होंगे. यह दुनिया की सबसे बड़ी वॉर एक्सरसाइज है ओरियन वार गेम में संयुक्त राज अमेरिका के अलावा, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, ग्रीस, इटली, नीदरलैंड, स्पेन समेत अन्य मित्र देश भाग लेंगे. यह अब का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है. भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर आशीष मोघे के मुताबिक यह पहली बार होगा जब राफेल विमान किसी विदेशी एक्सरसाइज में भाग लेंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button