भागवत कथा सुनने गई महिला रहस्यमय ढंग से गायब ( गुमशुदगी दर्ज ) !
बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव नगला मितकर में भागवत कथा सुनने गई एक विवाहिता रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी तो उसे आसपास तलाशा गया साथ ही रिश्तेदारी में फोन से सूचना दी गई उसका कोई सुराग नहीं लगा। मामले की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर थाना पुलिस को दी गई है पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
गांव नगला मितकर निवासी ओमकार पुत्र मुन्नालाल ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी संगीता उम्र 35 वर्ष भागवत कथा सुनने गांव के बाहर गई थी। जहां से वापस नहीं लौटी घर में तीन बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। साथ ही उसकी शादी को 14 वर्ष हो गए हैं उसकी ससुराल पिपली फरीदकोट पंजाब है उसने वहां भी फोन से पता किया वह वहां भी नहीं पहुंची उसने अन होनी की आशंका व्यक्त करते हुए उसमें गुमशुदगी की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।