राज्य
बीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक दबोचा
किशनी – क्षेत्र के गांव नगला बले में गांव जयसिंगपुर मोढ के पास गस्त के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को बीस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड लिया। अरोपी ने अपना नाम अशोक पुत्र श्रीकृष्ण बताया। पुलिस ने लिखापढी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।