main slideउत्तर प्रदेश

बेला में तीन बकरियां उठा ले गया गुलदार

लखीमपुर खीरी। बेला कलां गांव में एक किसान की तीन बकरियों को गुलदार उठा ले गया। गुलदार के बकरी उठा ले जाने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन से जंगली जानवरों से बचाने के साथ मुआवजा दिलाने की मांग की है। बेला कलां गांव निवासी रामकैलाश के घर के पास गन्ने के खेत है। रात में किसी समय गुलदार आया और एक-एक कर उसकी तीन बकरियां गन्ने के खेत में उठा ले गया। सुबह जब वह सोकर उठा तो तीनों बकरियां घारी से गायब मिलीं। आसपास खेतों में जाकर देखा तो बकरियों की कुछ हड्डियां ही मिलीं। तीन बकरियों को गुलदार द्वारा उठा ले जाने से बकरी पालकों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों को मासूम बच्चों का डर भी सताने लगा है। ग्रामीणों ने कहा कि अधिकतर घर घास फूस के बने हुए हैं जिससे घर के अंदर कोई भी आसानी से आ जा सकता है। गुलदार उनके बच्चों पर भी हमला कर सकता है। ग्रामीण रामकैलाश के साथ ही अन्य लोगों ने वन प्रशासन से गुलदार के आतंक से बचाने के साथ ही बकरियों का मुआवजा भी दिलाए जाने की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button