राज्य
अंबेडकर ( Ambedka)जयंती की रैली में भयंकर हादसा

मुंबई. मुंबई से सटे विरार में अंबेडकर ( Ambedka) जयंती की रैली निकालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. रैली के दौरान रथ पर लगा झंडा ऊपर बिजली के तार से टकरा गया और रथ को धकेल रहे लोगों को जबरदस्त शॉक लगा. बिजली का शॉक लगने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 बुरी तरह से घायल हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. जोनल डीसीपी के मुताबिक जब ये घटना हुई उस समय रैली खत्म होने में बाद वापस मनवेलपाड़ा इलाके से कारगिल इलाके की तरफ जा रही थी.