धर्म - अध्यात्म

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya)पर भूल से भी न करें ये 8 गलतियां

वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) मनाई जाती है. इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है. इस दिन लोग अपने घर में सोना-चांदी और अन्य की​मती सामान खरीदकर लाते हैं, ताकि अक्षय तृतीया पर अर्जित किया गया धन अक्षय रहे. भगवान विष्णु ने भी नारद जी को बताया था कि अक्षय तृतीया पर व्यक्ति जो कार्य करेगा, उसे वैसा फल मिलेगा, जो अक्षय रहेगा. कभी खत्म नहीं होगा. इसका वर्णन पद्म पुराण में है. अपने सुख, समृद्धि, वैभव, धन और संपत्ति में वृद्धि के लिए अक्षय तृतीया पर लोग बहुत से उपाय करते हैं, लेकिन इस दिन कुछ ऐसे भी काम हैं, जिनको नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आप आ​र्थिक संकट में घिर सकते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

अक्षय तृतीया पर क्या न करें
1. अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदने का विधान है, लेकिन आप इस दिन भूलकर भी प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन या सामान न खरीदें. मान्यताओं के अनुसार, इन पर राहु का प्रभाव होता है. इससे घर में नकारात्मकता और दरिद्रता आ सकती है.2. लोकाचार में अक्षय तृतीया के दिन लोग किसी को धन या रुपए-पैसे उधार नहीं देते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से घर की लक्ष्मी दूसरे के पास चली जाती है3. अक्षय तृतीया के दिन सोना या सोने के आभूषण का गुम होना अशुभ होता है. यह धन हानि का संकेत है. अक्षय तृतीया के दिन धन हानि अच्छा नहीं माना जाता है.4अक्षय तृतीया के अवसर पर पूजा स्थान, तिजोरी या धन स्थान को गंदा न छोड़े. घर की अच्छे से साफ सफाई करें. गंदे घर नकारात्मकता से भरे होते हैं, जिसमें अलक्ष्मी का निवास होता है.5. अक्षय तृतीया के अवसर पर चोरी, झूठ, जुआ आदि जैसे गलत कार्यों से दूर रहें. इससे अर्जित पाप जीवन भर साथ रहेंगे.6. अक्षय तृतीया के दिन मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज आदि का सेवन न करें. तामसिक विषय-वस्तुओं से दूर रहें.7. इस दिन आप शंख, कौड़ी, श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र, भगवान गणेश, श्रीहरि विष्णु का वाणी और कर्म से अपमान न करें. ये सभी माता लक्ष्मी को अतिप्रिय हैं.8. अक्षय तृतीया के दिन पूजा के समय माता लक्ष्मी को तुलसी के पत्ते अर्पित न करें.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button