मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों की कुर्की का आदेश जारी
उत्तर प्रदेश:आयकर विभाग ने गैंगस्टार से नेता बने मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों पर 127 करोड़ रुपये कीमत की लगभग दो दर्जन बेनामी संपत्तियों का पता लगाया . आयकर विभाग की लखनऊ इकाई ने मंगलवार को इस मामले में पहली बेनामी संपत्ति कुर्क की. बेनामी लेनदेन निषेधद्ध संशोधन अधिनियम 2016 के प्रावधानों के तहत जारी कुर्की आदेश जारी किया गया है. आईटी के उपायुक्त आलोक के सिंह और आयकर बेनामी निषेध इकाई के एडिशनल कमिश्नर ध्रुवपुरारी सिंह ने यह आदेश जारी किया है. गैंगस्टार मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद है, मुख्तर अंसारी ने पांच बार विधानसभा चुनाव जीता था. आयकर विभाग के अलावा, प्रर्वतन निदेशालय भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है. अंसारी के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोप लगे है, इसको लेकर मुख्तार अंसारी और सहयोगियों के खिलाफ 49 आपराधिक मामले दर्ज है,