आरिफ और सारस की दोस्ती (friendship)तो आपने देखी ली
चील से दुश्मनी: इंसान और जानवरों की दोस्ती (friendship) के किस्से तो आपने सुने होंगे. इंसान और पक्षियों की दोस्ती भी सुनी होगी. इन दिनों उत्तर प्रदेश में आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी हर किसी की जुबां पर है, लेकिन इंसान और पक्षी की दुश्मनी भी हो सकती है. आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में जहां पर एक शख्स की चील से दुश्मनी हो गई. आए दिन चील आसमान से उड़कर आती है और इस शख्स पर हमला कर देती है कई बार हमले होने के बाद अब यह शख्स हेलमेट पहनने को मजबूर है.
यह मामला हापुड़ शहर के सरस्वती इंटर कॉलेज का है, जहां माली का काम करने वाले राजवीर कुछ दिनों से खासे परेशान हैं. इंटर कॉलेज में काम करने के दौरान राजवीर पर आसमान से आफत उमड़ पड़ती है. जी हां आसमान में उड़ती चील राजवीर पर हमला कर देती है. कई बार राजवीर पर चील ने चौंच और पंजों से हमला किया है. इससे परेशान होकर राजवीर ने हेलमेट का सहारा लिया है माली का काम करने वाले राजवीर ने बताया कि पिछले करीब 15 से 20 दिनों से वह हेलमेट लगाकर अपनी नौकरी कर रहे हैं. उससे पहले कई बार चील ने उन पर हमला किया
करीब 1 महीने से उन पर हमले हो रहे हैं. वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि कॉलेज परिसर में पीपल के पेड़ के ऊपर चील का घोंसला बना हुआ है, जिसमें उसके बच्चे हैं ऐसा माना जा रहा है कि माली का काम करने वाले राजवीर के हाथ में कभी फावड़ा तो कभी दराती जैसे पेड़ों को काटने वाले उपकरण रहते हैं. शायद चील को अपने बच्चों के जीवन को लेकर कोई आशंका हो जिसके चलते उसने राजवीर को अपना दुश्मन समझ लिया है और इसीलिए चील राजवीर पर हमले करती फिलहाल चील से परेशान होकर राजवीर हेलमेट पहनकर ही नौकरी करने को मजबूर है. राजवीर ने बताया कि जब वे हेलमेट पहनकर बगीचे में जाते हैं तो चील फिर उन पर हमला नहीं करती है अब केवल हेलमेट का ही सहारा बचा है.
सरस्वती इंटर कॉलेज मे करीब 90 टीचर है और कर्मचारी सहित हजारों छात्र हैं, मगर यह चील सिर्फ माली राजबीर को नौकरी नहीं करने दे रही है. आते-जाते और कॉलेज के पार्क मे कार्य करते समय यह चील हमला करती है.